खुद के साथ पूरे परिवार को खिलवाएं फाइलेरिया की दवा : डॉ. सुभाष

* पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सौजन्य से फाइलेरिया मरीजों का हुआ उन्मुखीकरण
* मरीजों को वितरित की गयी निशुल्क दवा


पटना। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया से मुक्ति के लिए संकल्पित है और नियमित अंतराल पर एमडीए कार्यक्रम चलाकर लक्षित लोगों को फाइलेरिया दवा खिलाने की मुहिम चलाती है। सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) द्वारा गुरुवार को पटना के फुलवारी प्रखंड के आलमपुर गुनपुरा पंचायत में फाइलेरिया से होने वाली रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकने के लिए फाइलेरिया रोगियों का प्रशिक्षण एवं विमर्श का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीफार द्वारा गठित फाइलेरिया रोगियों के पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के लिए की गयी थी। जिसमें आलमपुर गुनपुरा पंचायत के भुसौला दानापुर, गोरिया डेरा तथा लहियारचक गांव के 35 फाइलेरिया मरीज सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। आयोजित कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को रोग के समुचित प्रबंधन की जानकारी दी गयी और उनके बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
मरीजों को फाइलेरिया प्रबंधन और नियमित दवा सेवन के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरुरी है कि मरीज नियमित रूप से बताये गए दवा का सेवन करें और अपने परिवारजनों को भी चाहे वो मरीज न भी हों तो एमडीए अभियान के दौरान डीइसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का सेवन जरुर करने के लिए प्रेरित करें। पाँच साल तक एक बार इन दवाओं के सेवन से कोई भी व्यक्ति आजीवन फाइलेरिया के खतरे से मुक्त हो सकता है।

You may have missed