पालीगंज : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

पालीगंज। शनिवार को पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर तीन घटनाओं के दौरान दो की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार के पास सड़क पर एक बाइक की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी। इस दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के परसबीगहा थाना अंतर्गत पंडुई गांव निवासी अमरेंद्र कुमार के पुत्र हर्ष राज व घायल की पहचान दाउदनगर गांव निवासी अखिलेश शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल उज्ज्वल कुमार को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष राज के पिता की मौत कोरोना काल के दौरान हो गया था। वह घर का इकलौता चिराग था।
ट्रैक्टर से नीचे गिरा चालक, मौत
पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव निवासी रामईश्वर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाकर पालीगंज से महाबलीपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान सडसी गांव के पास सड़क पर ट्रैक्टर के सामने ट्रक आ गया। जिसे देख वह अपने को ट्रक से बचाना चाहा। इस दौरान असंतुलित होकर वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। जिससे दीपक कुमार की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मजदूर को बाइक ने मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना भेड़रिया इंग्लिश गांव की है। जहां के निवासी संजय पंडित के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश पंडित पाली-अरवल सीमा के पास प्रसादी इंग्लिश गांव स्थित मकान निर्माण के दौरान मजदूर का काम कर रहा था। वह दोपहर को काम से छुटकारा पाकर भोजन करने घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार उसे टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में मुकेश पंडित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया। घायल मुकेश की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

You may have missed