यश और निधि ने की सगाई, सोशल मीडिया पर बधाईयां का तांता

पटना। भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी ऐक्ट्रेस निधि झा की सगाई हो चुकी है। दोनों के एंगेजमेंट सेरिमनी का खूबसूरत वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस वीडियो में निधि और यश परिवार वालों के बीच एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं।

पिछले साल 21 सितंबर को यश ने सोशल मीडिया पर निधि झा के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था और दो तस्वीरें शेयर की थीं। तब से ये चर्चा का विषय था कि आखिर इस प्यार का आफिसियल एनाउंसमेंट कब होगा, लेकिन अब जब निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट वाली वीडियो शेयर किया है और लिखा है, अब यह आफिसियल हो चुका है, हम एक हो गए हैं। वीडियो शेयर करते ही बधाईयां की बाढ़ आ गयी है। इस वेलेंटाइन को यश ने काफी यादगार बनाया है। इंगेजमेंट के ठीक पहले यश और निधि ने अपने नए घर में कदम रखा है।

You may have missed