PATNA : स्मैक व हथियार-गोली के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, 1.69 लाख रूपया बरामद

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पति-पत्नी को स्मैक एवं देशी पिस्तौल, जिंदा गोली और एक लाख 69 हजार रूपया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पति चौक पर एवं पत्नी घर से स्मैक बेचने का धंधा करती थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने बताया कि सूचना मिली थी कि संगत निवासी अक्षय स्मैक बेचने का धंधा करता है। पुलिस उसको पकड़ने में लगी थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि अक्षय टमटम पड़ाव पर हथियार से लैस होकर स्मैक बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर अक्षय को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 20 पुरिया स्मैक के साथ ही एक लोडेड देशी कट्टा एवं 11 जिंदा गोली बरामद हुई। पुलिस ने संगत स्थित उसके घर पर छापामारी किया तब वहां उसकी पत्नी के पास से भी 20 पुरिया स्मैक एवं स्मैक बेचने के बाद आया एक लाख 69 हजार रूपया (जिसमें सभी नोट दस, बीस, पचास और सौ का) बरामद हुआ है। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अक्षय ने पुलिस को बताया कि वह आरा से स्मैक बेचने के लिए लाता है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।