सहरसा में पुलिस गाड़ी ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब काटा बबाल

सहरसा, बिहार। सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत पंचगछिया रेलवे स्टेशन के पुलिस गाड़ी ने एक ई-रिक्शा में ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। ई-रिक्शा के पलटने से चालक सहित चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ई- रिक्शा खोनहा गांव निवासी शंभु यादव की थी। इसमें दो महिला और दो बच्चे सवार थे। हादसे के बाद थाने की जीप पर सवार पुलिस के मौके से फरार हो जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जाकर यातायात बाधित कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की।

सड़क जाम करने वालों में शामिल बलराम प्रसाद और राकेश कुमार का कहना था कि उस वक्त पुलिस जीप पर बिहरा थानाध्यक्ष खुद भी सवार थे, उनके साथ पुलिस बल के भी जवान थे। उन्हें मौके से फरार होने के बजाय घायलों को अविलंब अस्पताल पहुँचाना चाहिए था। लेकिन घायलों को तड़पता छोड़कर फरार हो जाना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। बाद में बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिपूर्ति का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराकर यातायात बहाल कराया।