October 29, 2025

पटना AIIMS में 280 पदों पर आई बम्पर वैकेंसी, जानिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पटना। बिहार की राजधानी पटना का पटना एम्स पटना में युवाओं के लिए नौकरी के लेकर सामने आया है। जानकारी के अनुसार पटना एम्स में 280 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन वैकेंसीयों में स्टोर कीपर से लेकर जूनियर वार्डन के पदों को शामिल किया गया है। बता दें कि इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज से अगले 30 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित जानकारी आपको पटना एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

जानिए किन किन पदों के लिए निकली ऑनलाइन वैकेंसी

मिली जानकारी के अनुसार पटना एम्स में निकाली गई भर्ती में सबसे अधिक 200 पद नर्सिंग ऑफिसर के हैं। इसके साथ साथ 10 पद स्टोर कीपर, 1 पद असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 4 पद जूनियर इंजीनियर, 1 पद लीगल असिस्टेंट, 3 पद मेडिको सोशल वर्कर, 8 पद सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2, 16 पद स्टेनोग्राफर, 16 पद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, 25 पद स्टोर कीपर कम क्लर्क और 6 पद जूनियर वार्डेन के पद भी शामिल हैं।

जो भी अभ्यर्थी पटना एम्स के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पटना एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क जनरल और OBC की श्रेणी में आने वाले कैंडीडेट्स को 1500 रुपए जबकि SC-ST, महिला और EWS श्रेणी के कैंडीडेट्स को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके साथ साथ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है।

जानिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास क्या होनी चाहिए योग्यता

बात करें पटना एम्स के 280 पदों पर बहाली होने के लिए योग्यता की तो विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों को अलग-अलग प्रकार की योग्यता होना अनिवार्य है जिसमें कुछ योग्यताएं निम्नलिखित है :

स्टोर कीपर पद के लिए आवेदक के पास इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टैटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कम से कम होना चाहिए।

लीगल असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होने के साथ लीगल प्रैक्टिशनर के असिस्टेंट के रूप में तीन साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए।

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए B.Sc. नर्सिंग होना आवश्यक है।

मेडिको सोशल वर्कर के पद पर आवेदन के लिए मेडिकल सोशल वर्क में स्पेशलाइजेशन के साथ MA, MSW कोर्स करना आवश्यक है।

सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ सैनिटरी इंस्पेक्टर के कोर्स का प्रमाण होना चाहिए।

स्टेनोग्राफर, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वालों के पास 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

स्टोर कीपर कम क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

जूनियर वार्डन के लिए आवेदन करने वालों के पास 10वीं पास होने का प्रमाण होना चाहिए।

You may have missed