October 29, 2025

कोरोना से मरने वालों के परिजनों को बिहार सरकार देती रहेगी 4 लाख मुआवजा, केंद्र अलग से देगी 50 हजार

file photo

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलने में परेशानी होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिये। अगर आपलोगों को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दीजिए। पूरे तौर पर हमलोगों की नजर है। कोरोना के कारण अगर किसी की मृत्यु हुई है तो 4 लाख रुपये हमलोग शुरू से दे रहे हैं। अब केन्द्र सरकार का फैसला हुआ है कि वो भी 50 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि 4 लाख रुपये जो हमलोग शुरू से दे रहे हैं, वो तो हमलोग देते रहेंगे और केन्द्र का भी 50 हजार रुपये आ गया तो वो अतिरिक्त में देंगे। कोई भी वंचित नहीं रहे, इसके लिये हमलोग शुरू से प्रयासरत हैं। हमलोग इस पर बहुत सजग हैं कि एक भी आदमी छूटना नहीं चाहिये। उनके परिवार को हमलोगों को मदद करनी है। बिहार में कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित किया गया है किंतु ये मानना कि खत्म हो गया, ये ठीक नहीं है। हमलोग एक- एक चीज पर नजर रखे हुए हैं, हर चीज पर ध्यान रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हो रहा है, हमलोग अधिक से अधिक जांच करा रहे हैं। सिर्फ शहर गांव-गांव, हर जगह हमलोगों ने टीकाकरण और जांच के इंतजाम किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हमलोगों ने 33 लाख टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया। बापू के जन्मदिन पर हमलोगों ने कहा था कि हमलोग 35 लाख से ऊपर टीकाकरण करेंगे। 2 अक्टूबर को पूरे राज्य में भारी बारिश के बावजूद 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ। हमारे यहां स्वास्थ्य विभाग काफी मेहनत कर रहा है। यहां के लोग जो काम करते हैं उसके बारे में भी कभी जानना चाहिये।

You may have missed