October 29, 2025

खबरें फतुहा की : पाठ्य पुस्तक वितरित, स्मार्ट मीटर लगाने को ले प्रशिक्षण, 95 हजार की सामान चोरी

बच्चे-बच्चियों के बीच पाठ्य पुस्तक वितरित
फतुहा। शहर के बाकीपुर गोरख में प्राधनमंत्री के जन्मदिन पर सेवा-समर्पन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनामिका अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चे -बच्चियों के बीच बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। मौकै पर जिला मंत्री रंजना गुप्ता, अनुराधा सिंह, नगर महामंत्री पूनम केशरी आदि मौजूद थी।

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


फतुहा। शुक्रवार को कल्याणपुर स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय के सभागार भवन में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इडीएफ कंपनी के द्वारा आयोजित की गई। प्रशिक्षण कंपनी के शुभम राज व सुधांशु कुमार के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के तहत स्मार्ट मीटर लगाने, संचालित करने तथा लंबी अवधि तक देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में फतुहा व दीदारगंज के सहायक अभियंता, फतुहा, दनियावां, खुसरुपुर व फतेहपुर विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता, राजस्व सहायक अभियंता, मीटर पर्यवेक्षक व आइटीएम शामिल थे। विदित हो कि नगर परिषद क्षेत्र में स्मार्ट मीटर विभाग के द्वारा लगाए जाने का कार्य शुरू है।

गुमटी नुमा दुकान से 95 हजार रुपए की सामान चोरी


फतुहा। शुक्रवार की रात्रि स्टेशन रोड स्थित एक जेनरल स्टोर के गुमटी नुमा दुकान से चोरों ने पल्ला उखाड़कर करीब 95 हजार रुपए की सामान चोरी कर ली। इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदार कन्हैया कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित दुकानदार की माने तो वह बीते रात करीब आठ बजे दुकान बंदकर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि गुमटी का पल्ला उखड़ा हुआ है तथा दुकान के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। दुकानदार के अनुसार चोरों ने दुकान से पान मसाला, सिगरेट, चॉकलेट, गुटका, पान जरदा, बिस्कुट के पाकेट समेत कई अन्य सामान गायब हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed