पूरे बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रिकार्ड 1527 नए मामले आए सामने, पटना में मिले 522

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरा लहर से अब सबों को डरने की जरूरत है। जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रही है, उससे राज्य सरकार भी चिंता में आ गई है। ऐसे हालात में एक बार फिर राज्य पर लॉकडाउन की स्थिति बनने लगे हैं। हम सभी को पहले से ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है। इस साल में बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 1527 नए मामले सामने आए हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 1527 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जहां बीते मंगलवार को 1080 मामले सामने आए थे वहीं आज 1527 मामले सामने आएं हैं। इस तरह देखा जाए तो कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रही है। पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज यहां 522 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 486 मामले सामने आए थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 85,050 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,64, 402 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 97.24 हो गया है। बता दें 19 मार्च को बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या महज 436 थी, जो 7 अप्रैल को बढ़कर 5925 हो गई है।
पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 78, बेगूसराय में 27, सारण में 33, सहरसा में 30, वैशाली 28, प. चंपारण में 28, जहानाबाद 98, मुजफ्फरपुर 74, नालंदा 22, नवादा 21, मुंगेर 32, समस्तीपुर 13, भोजपुर 39, दरभंगा 14, औरंगाबाद 31, गया में 128 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के 5925 एक्टिव मामले हैं।
