‘वर्चुअल से एक्चुअल मुद्दों का एनकाउंटर’ नहीं चलेगा अमित शाह जी..कांग्रेस ने तो कह दिया,आज श्रद्धांजलि दिवस

पटना।बिहार में प्रवासी श्रमिकों की मौत उनकी पीड़ा तथा भाजपा के द्वारा किए जा रहे वर्चुअल रैली को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर हो गई है।कांग्रेसियों ने आज पटना के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग बैनर लगाकर अपना विरोध जताया है। आज 7 जून को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मना रहे कांग्रेस पार्टी ने अपने तीखे विरोध के जरिए भाजपा को उसकी असलियत बताने का प्रयास किया है।पार्टी के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा इंजीनियर वेंकटेश्वर रमन ने पटना के प्रमुख स्थानों डाक बंगला चौराहा,आयकर गोलंबर,बोरिंग रोड इत्यादि जगहों पर श्रद्धांजलि दिवस जुड़े पोस्टर लगवाए हैं। जिसमें भाजपा को टारगेट करते हुए कहा गया है कि ‘वर्चुअल से ऐक्चुअल मुद्दों का एनकाउंटर’ नही चलेगा अमित शाह जी। कांग्रेस के इस नए पॉलिटिकल स्टेटमेंट को लोग पसंद भी कर रहे हैं।बताते चलें कि आज 7 जून को एक तरफ तो भाजपा के द्वारा वर्चुअल रैली किया जा रहा है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के तहत अपने जिला के प्रतिनिधियों से फीडबैक ले रहे हैं,राजद के द्वारा ताली थाली कटोरा पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया जा रहा है।वहीं कांग्रेस को द्वारा प्रवासी श्रमिकों के मौत तथा उनकी पीड़ा को लेकर श्रद्धांजलि दिवस मनाया जा रहा है।अपने होर्डिंग- बैनरों में कांग्रेस ने लॉक डाउन में भूख एवं दुर्घटना से मरे गरीब मजदूरों,किसानों, व्यापारियों;नौकरी छूटने और आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर लेने वाले व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों का इलाज नहीं होने से हुई मौतों एवं कोरोना से हो रहे मृत्यु पर श्रद्धांजलि दिवस आयोजित किया है।
