November 1, 2025

नालंदा में एनडीए पर राहुल गांधी का हमला, कहा- पीएम के हाथ में नीतीश का रिमोट, शाह-मोदी चलाते है सरकार

  • प्रधानमंत्री पर सीधा हमला, बोले- पीएम में दम नहीं, केवल करते हैं झूठा नाटक

नालंदा/पटना। बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नालंदा जिले के नूरसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने अपने भाषण में बिहार के युवाओं, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार और राजनीतिक नियंत्रण के मुद्दे को केंद्र में रखा।
शिक्षा और युवाओं की समस्याओं पर ध्यान
राहुल गांधी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा सपने देखता है कि वह डॉक्टर, इंजीनियर या प्रशासनिक अधिकारी बनेगा। वह महीनों तक मेहनत करता है, दिन-रात पढ़ाई करता है, लेकिन परीक्षा के ठीक पहले पेपर लीक हो जाता है। ऐसे मामलों में ईमानदार और मेधावी छात्र केवल असहाय होकर रह जाते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या 20 साल बाद भी बिहार में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं? क्या सरकारी अस्पतालों में इलाज ठीक से होता है? राहुल गांधी का कहना था कि वास्तविकता यह है कि लोग अस्पताल जाने से डरते हैं, क्योंकि वहां इलाज के बजाय लापरवाही और अव्यवस्था मिलती है।
नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर आरोप
राहुल गांधी ने यह दावा किया कि बिहार में सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सरकार को नियंत्रित किया जा रहा है। उनके शब्दों में, “नीतीश कुमार के हाथ में रिमोट नहीं है, रिमोट पीएम मोदी के हाथ में है।” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा की सरकार बिहार की जनता की समस्याओं को सुलझाने में गंभीर नहीं है, बल्कि सत्ता बनाए रखने पर केंद्रित है।
बिहार के युवाओं का पलायन और नालंदा की स्थिति
राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं के व्यापक पलायन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत के लगभग हर बड़े शहर और विदेशों में भी मेहनत करने वाले बिहार के युवा मिलते हैं, जिन्होंने अपने श्रम और कौशल से बड़े-बड़े शहरों का निर्माण किया है। सवाल यह है कि जब बिहार का युवा दुबई और बेंगलुरु को विकसित कर सकता है, तो अपने ही राज्य में क्यों नहीं? उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी यह विश्व का महान शिक्षा केंद्र हुआ करता था, जहाँ जापान, कोरिया और यूरोप से लोग पढ़ने आते थे। लेकिन आज नालंदा और बिहार की यूनिवर्सिटियों का नाम पेपर लीक और भ्रष्टाचार के लिए लिया जाता है।
छठ पूजा को लेकर मोदी पर आरोप
अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छठ पूजा को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मोदी केवल छठ पूजा का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोप था कि मोदी यमुना में डुबकी लगाने के बजाय एक स्विमिंग पूल में फोटोशूट के लिए नहाते हैं। राहुल का कहना था कि यह जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है और केवल वोट पाने का तरीका है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति और मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया था कि उन्होंने मोदी सरकार पर दबाव डालकर कुछ निर्णय रुकवाए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी इन मामलों में हमेशा चुप रहते हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिका जैसे देश के सामने भी भारत की गरिमा कायम रखी थी। राहुल गांधी की यह रैली चुनावी माहौल में नई गर्माहट पैदा करने वाली मानी जा रही है। उनका पूरा भाषण युवाओं, बेरोजगारी, शिक्षा और राजनीतिक नियंत्रण जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहा। उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता की मूल समस्याओं से दूर है। जनसभा में जुटी भीड़ और हुई प्रतिक्रिया को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह बयानबाजी आने वाले दिनों में चुनावी चर्चाओं को और तेज करने वाली है।

You may have missed