लालगंज से मुन्ना शुक्ला के बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने बनाया उम्मीदवार: कांग्रेस के साथ फ्रेंडली फाइट, भाजपा से सीधी भिड़ंत
पटना। लालगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस तथा राजद के बीच में फ्रेंडली फाइट होने के आसार तय हो गए हैं।कल कांग्रेस ने इस सीट से आदित्य कुमार राजा को उम्मीदवार बनाया।वहीं आज राजद ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को सिंबल देने के लिए बुलाया है। शिवानी शुक्ला लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला तथा पूर्व विधायक अनु शुक्ला की बेटी है। मुन्ना शुक्ला फिलहाल पटना के बेउर जेल में बृज बिहारी हत्याकांड के मामले में सजायाफ्ता हैं।आज शिवानी शुक्ला नामांकन के अंतिम दिन राजद की ओर से लालगंज से पर्चा दाखिल करेंगी।इसके साथ ही लालगंज में भाजपा की ओर से संजय सिंह,राजद की ओर से शिवानी शुक्ला और कांग्रेस की ओर से आदित्य कुमार राजा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। माना जा रहा है कि शिवानी शुक्ला का पलड़ा कांग्रेस उम्मीदवार के तुलना में बेहद मजबूत है।


