October 29, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान: 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग, 14 नवंबर को होगी मतगणना

नई दिल्ली/पटना। बिहार में एक बार फिर लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस तरह, राज्य में चुनावी प्रक्रिया करीब 40 दिनों तक चलेगी।

दो चरणों में चुनावी मुकाबला
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। सभी दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद चुनाव कराने की मांग की थी, ताकि मतदाता धार्मिक आयोजनों में बाधा न आए। इसी को देखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। गौरतलब है कि 2020 में बिहार में तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि 2015 में यह पांच चरणों में संपन्न हुआ था। इस बार आयोग ने दो चरणों में प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है ताकि व्यवस्था सुचारु और पारदर्शी बनी रहे।
243 सीटों पर होगा मतदान
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए यह चुनाव आयोजित किए जाएंगे। राज्य में करीब 7.42 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 14 लाख नए वोटर इस बार पहली बार मतदान करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि मतदाता सूची में 100 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 14 हजार वरिष्ठ नागरिकों के नाम शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग ने 25 जून 2024 से SIR (Special Intensive Revision) अभियान के तहत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कराया था। इसके बाद 1 अगस्त 2024 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई थी, जिसे सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। उन्हें क्लेम और ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का पर्याप्त समय दिया गया। जो मतदाता किसी कारणवश सूची में नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, वे नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्हें नया मतदाता पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा।
हर बूथ पर वेबकास्टिंग, घर से वोट डालने की सुविधा
निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य भर में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 76,801 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं।हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे, जहां मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं जैसे पेयजल, रैंप, बैठने की व्यवस्था और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि विकलांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। जो लोग मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं, वे फॉर्म 12D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से असमर्थ मतदाताओं के लिए दी जा रही है।
मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति
इस बार बिहार चुनाव में एक अहम बदलाव यह होगा कि मतदाता अपने साथ मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक ले जा सकेंगे, हालांकि मतदान कक्ष में फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। आयोग का कहना है कि यह निर्णय आधुनिकता और तकनीकी पारदर्शिता की दिशा में एक कदम है।
पारदर्शिता और सुरक्षा पर विशेष जोर
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग ने राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। सुरक्षा बलों की तैनाती, लॉजिस्टिक्स और संवेदनशील इलाकों की पहचान पहले से कर ली गई है। चुनाव आयोग की मंशा है कि यह चुनाव “सबसे पारदर्शी और सुगम चुनाव” बने।उन्होंने कहा — “चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और उसका कर्तव्य है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएं। इस बार बिहार चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। हर मतदाता की मदद के लिए प्रशासनिक लॉबी तैयार रहेगी।”
छठ पर्व के बाद मतदान, नवंबर में नतीजे
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी कार्यक्रम को छठ पर्व के बाद रखने की व्यापक सहमति रही। इससे त्योहारों और मतदान दोनों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। 14 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन बिहार के अगले मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ हो जाएगी। आयोग को 22 नवंबर 2025 तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहेगा। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवा वोटर शामिल होंगे, मतदान केंद्रों पर सौ फीसदी वेबकास्टिंग होगी और घर से मतदान की सुविधा भी दी जाएगी। आयोग का दावा है कि इस बार बिहार में “सबसे बेहतर चुनाव प्रक्रिया” देखने को मिलेगी।
अब सबकी निगाहें नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार एक बार फिर तय करेगा कि सत्ता की बागडोर किसके हाथों में जाएगी।

You may have missed