‘जादू गिन्नी का’ लक्ष्य 1.5 करोड़ भारतीयों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना

पटना। वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन ने भारत के 16 राज्यों में वित्तीय साक्षरता के कार्यक्रम ‘जादू गिन्नी का’ को सफल तरीके से कार्यान्वित किया है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 1.5 करोड़ भारतीयों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ‘जादू गिन्नी का’ के अंतर्गत ‘गली-गली गांव-गांव’ कार्यक्रम के लिए पीएमजीडीआईएसएचए वैन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वोडाफोन-आईडिया लि. के बिहार एवं झारखंड के बिजनेस हेड मोनिषी घोष, सीएससी अकादमी के राज्य प्रभारी संतोष तिवारी एवं लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के पार्टनर विनय मेहरा भी शामिल हुए।
इस दौरान श्री रविशंकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार ग्रामीण भारत के नागरिकों के लिए विभिन्न वित्तीय साक्षरता और कौशल विकास के लिए कार्यक्रम ला रही है। आज डिजिटल भुगतान विश्व स्तर पर एक शक्तिशाली उपकरण बन गया है। हम भारत के हर एक गांव के निवासियों को डिजिटल भुगतान करने का तरीका सिखाना चाहेंगे। ऐसे कार्यक्रम का प्रयास आम आदमी को मजबूत और सशक्त बनाना है। केंद्रीय मंत्री से चर्चा में मोनिषी घोष ने बताया कि किस तरह से यह पहल गरीबी को दूर करने और वित्तीय असाक्षरता से पैदा होने वाली अन्य कठिनाईओं को दूर करने में सक्षम रहेगी और वोडाफोन-आईडिया लि. किस तरह से हमेशा इस प्रकार की पहल के लिए तात्पर्य है।
