रोजगार स्थापित करने में ऋण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाए बैंक : रविशंकर

पटना। बुद्धिजीवी विचार मंच के तत्वावधान में राजधानी पटना के गेट टू गेदर हॉल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संदर्भ में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पटना साहिब के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार ने किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का मकसद देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाना एवं लोगों को उनके स्वयं के द्वारा रोजगार स्थापित करने में सब्सिडी एवं ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। श्री प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार के रोजगार संबंधी योजनाओं एवं सरकार द्वारा प्रदत्त ऋण संबंधी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को योजना की जानकारी हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में शरीक उद्योग विभाग एवं बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि अगर संभव हो तो ऋण आवंटन में लाभुकों से लिए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं आवेदन पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड कराएं ताकि लोग उसके तरीके से अपना आवेदन प्रपत्र जमा कराकर ऋण योजना का लाभ ले सकें। साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच है हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना, हिंदुस्तान के आम नागरिकों को आगे बढ़ाना और हिंदुस्तान के आम नागरिकों के हाथों में गवर्नेंस देना।
वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश में पीएम मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के कार्यक्रम चला रही है, जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने ने बैंकों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बेहतर करने के लिए बैंकों को नौजवानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिसका केंद्रीय मंत्री ने भी स्वागत किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि मंच के द्वारा दो करियर काउंसिलिंग सेंटर स्थापित किये गए हैं, जिसमें युवाओं को नि:शुल्क कैरियर एवं रोजगार संबंधी परामर्श दिए जाएंगे। मौके पर एक सेंटर का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा उदघाटन किया गया। इस मौके पर जेके दत्त, डॉ. शम्पा सिन्हा, प्रतिमा कुमार, अपर्णा भारती, दीपक कुमार अभिषेक, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू सहित बैंक एवं उद्योग विभाग के कई अधिकारियों ने अपने वक्तव्य रखे।
