October 29, 2025

पटना में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

पटना। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर शुक्रवार की देर रात देखने को मिला है। घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ का है, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे 53 साल के निर्मल कुमार तकरीबन 20 फुट हवा में उछलकर सीधे सड़क के बीच लोहे के डिवाइडर पर जा गिरे जिसके कारण डिवाइडर में लगे लोहे के मोटे रॉड पर गिराने से छाती और पसली में गंभीर चोट से घटना स्थल पर मौत होने की बात कही जा रही है। मृतक निर्मल कुमार पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली रोड में कॉर्पोरेशन स्कूल के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं।मृतक ठेकेदारी का काम किया करता था। मृतक की पहचान उसके पॉकेट में मिले आधार कार्ड व एटीएम से हुआ है।बताया जा रहा है कि मृतक निर्मल कुमार शुक्रवार की रात्रि अपने काम को निबटाकर इनकमटैक्स से पुनाईचक घर की ओर बाइक से लौट रहे थे ठीक हड़ताली मोड़ के पास तेज रफ्तार रॉन्ग साइड से आ रहे कार की चपेट में आ गए और ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे उनकी मौत हुई है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि दुर्घटना में मृतक के द्वारा पहने हेलमेट को एक खरोंच तक नहीं आई है।पुलिस अज्ञात कार की पहचान के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।

You may have missed