7 घंटे के इंतजार के बाद केजरीवाल ने किया नयी दिल्ली सीट से नामांकन

CENTRAL DESK : 8 फरवरी को 70 सीटों पर होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नयी दिल्ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान केजरीवाल को 45 नंबर का टोकन लिए घंटों इंतजार करते देखा गया। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपना नामांकन भरने का इंतजार कर रहा हूं। मेरा टोकन नंबर 45 है। यहां बहुत से लोग नामांकन भरने आए हैं। मैं खुश हूं कि लोकतंत्र में इतने सारे लोग भाग ले रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेताओं ने दावा किया कि अधूरे कागजात के साथ आए 35 उम्मीदवारों ने कहा कि जब तक वह नामांकन नहीं भर लेते तब तक मुख्यमंत्री को नामांकन नहीं भरने देंगे। पार्टी नेताओं को इसमें साजिश दिखी। प्रक्रिया के अनुसार नामांकन तीन बजे तक ही भरा जा सकता है, लेकिन पर्चा दाखिल करने के लिए टोकन ले चुके प्रत्याशियों को उनकी बारी आने तक पर्चा दाखिल करने दिया जाता है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किया, भाजपा वालों तुम चाहे जितनी साजिश रच लो तुम केजरीवाल को नामांकन भरने और तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकते। तुम्हारी साजिश से कुछ नहीं मिलने वाला। भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि कार्यालय में मुख्यमंत्री के साथ 35 उम्मीदवार बैठे थे जिनके पास नामांकन के पर्याप्त दस्तावेज या दस प्रस्तावक भी नहीं थे। उन्होंने कहा, उम्मीदवारों जिद कर रहे हैं जब तक उनके कागजात पूरे नहीं हो जाते और वह नामांकन नहीं भर लेते तब तक वह मुख्यमंत्री को नामांकन नहीं भरने देंगे। भारद्वाज के ट्वीट का उत्तर देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनमें से बहुत से लोग पहली बार नामांकन भर रहे हैं।
बता दें ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को नामांकन पत्र सोमवार को ही दाखिल करना था, लेकिन अपने रोडशो के कारण विलंब के चलते वह नामांकन नहीं कर पाए। केजरीवाल ने कहा, अगले पांच साल की यात्रा अब यहां से शुरू होती है। दिल्ली में हुए अच्छे काम की तरह मैं उम्मीद करता हूं कि अगले पांच साल में भी अच्छा काम होगा।
