पटना पुलिस ने बीजेपी का पोस्टर लगे प्रचार वाहन को किया जब्त, आचार संहिता उल्लंघन के कारण हुई कार्रवाई

पटना। राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के तारामंडल के पास से पुलिस ने एक प्रचार वाहन को जब्त किया है। गाड़ी पर बीजेपी का पोस्टर लगा हुआ है। इसके लिए परमिशन नहीं लिया गया था। बिना परमिशन के ही गाड़ी पर पोस्टर लगाया गया था। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने की है। गाड़ी चालक पाटलिपुत्र लोकसभा अंतर्गत बिक्रम का रहने वाला है। चालक ने खुद को बीजेपी का समर्थक बताया है। केस का आईओ अरविंद कुमार निराला को बनाया गया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक गाड़ी से अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। छानबीन की जा रही है।

You may have missed