राजद-जदयू ने बिहार को बनाया अपराधियों का अभयारण्य : प्रभाकर मिश्र

- एके-47 से लैस अपराधी पुलिस को दे रहे चुनौती, कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सरकार केंद्र से टकराव में व्यस्त
पटना। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राजद से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने बिहार को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है। अपराधी गिरोहों को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार आसानी से मिलने और पुलिस का मनोबल गिरने से जंगल राज-2 पूरी तरह कायम हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जदयू सांसद का क्षेत्र मुंगेर अवैध हथियारों के निर्माण व तस्करी का केंद्र बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि अपराधी गिरोहों, माफियाओं और नक्सलियों तक को हथियारों की सप्लाई हो रही है। जांच एजेंसियाँ 75 में से केवल 20 एके-47 ही बरामद कर पायी। बाकी हथियार अभी भी अपराधियों के पास ही हैं। मिश्र ने आगे कहा कि हथियारों की तस्करी रोकने के लिए न तो JDU की ओर से कोई प्रयास किये गये और न ही महागठबंधन सरकार की ओर से कुछ किया गया। उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, लेकिन सरकार केंद्र से टकराव की राजनीति के नित नए मुद्दे गढने में लगी है।
