October 28, 2025

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सीएम नीतीश के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है भाजपा : रजीव रंजन

  • अमेरिका में भी बज रहा है नीतीश कुमार के कामों का डंका : राजीव रंजन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर अपने एक्स हैंडल के जरिये पलटवार करते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज अपने पोस्ट में लिखा कि कभी नीतीश कुमार के नाम के सहारे BJP ने बिहार में अपना अस्तित्व बनाया था और आज देश में अपना नाम बचाने के लिए भी उन्हें नीतीश कुमार के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है। फर्क इतना है कि तब यह नीतीश कुमार के कामों को अपना बता कर प्रचार करते थे और आज अपनी नाकामियों को ढकने के लिए वह इनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। वही सैन फ्रांसिस्को में अप्रवासी बिहारवासियों के साथ हुई अपनी एक मीटिंग की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि BJP को यह पता नहीं है कि नीतीश कुमार के कामों का डंका अमेरिका तक बज रहा है। अभी अमेरिका प्रवास के दौरान नीतीश कुमार के प्रति अप्रवासी बिहारियों का जो क्रेज दिखा वह अचंभित करने वाला था।

यहां रहने वाला लगभग हर बिहारी उनके कामों का मुरीद बना हुआ है। नीतीश कुमार की यहां दिख रही लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि भाजपा का दुष्प्रचार का दांव पूरी तरह फेल है। एक अन्य पोस्ट में JDU महासचिव ने लिखा कि BJP जानती है कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार की विफलता ने लोगों को उसके खिलाफ आक्रोशित किया हुआ है। ऊपर से नीतीश कुमार की पहल पर हो रही विपक्षी दलों की गोलबंदी ने उनकी नींदें उड़ा दी है। जातिगत गणना के विरोध ने भाजपा के पिछड़ा-अतिपिछड़ा व दलित विरोधी रवैए को भी बेनकाब कर दिया हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मंहगाई, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि सभी मुद्दों पर फेल मोदी सरकार के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है, इसीलिए वह नीतीश कुमार के खिलाफ झूठा प्रचार कर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा जान ले कि इधर-उधर की बातों से काम नहीं चलने वाला। वह अपनी नाकामियों को छिपाने का जितना प्रयास करेंगे, उतना ही अधिक वह और बेनकाब होते जायेंगे।

You may have missed