October 28, 2025

बड़ा रेल हादसा : नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

नई दिल्ली। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लग गई। वही बोगी के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट 3 बोगियों में भीषण आग लगी है। वही आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप गया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर विभाग की कई गाड़ियां ट्रेन में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। बोगी में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दरभंगा एक्सप्रेस की 1 की बोगी में अचानक आग लग गई। वही देखते ही देखते आग 3 बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेन की बोगी एस 1पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वही बिहार से मुजफ्फरपुर जा रहे कुंदन ने बताया जैसे ही सराय भूपत स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तुरंत ट्रेन के पंखे बंद हो गए व लाइट भी चली गई। वही थोड़ी देर में ही चीख पुकार मच गई। तेज-तेज आवाजें आने लगी कि आग आग लग गई है और भगदड़ मच गई।

You may have missed