सीएम नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार लगातार ऐतिहासिक निर्णय ले रही हैं : उपमुख्यमंत्री

  • आरजेडी ऑफिस में काटा 34 पाउंड का केक काटकर तेजस्वी मनाया जन्मदिन, विधायक ने पहनाया सोने का मुकुट
  • तेजस्वी, बोले- हमारी सरकार सामाजिक और आर्थिक न्याय वाली सरकार है

पटना। बिहार विधानसभा में गुरुवार को आरक्षण संशोधन बिल 2023 सभी दलों की सहमति से पारित कर दिया गया। वहीं इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद दफ्तर में समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने 34 पाउंड का केक काटा। तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमें आशीर्वाद और बधाई दी है। राजद नेताओं के तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री बताने पर तेजस्वी ने कहा इसका कोई सवाल नहीं उठाता है। हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम ऐतिहासिक निर्णय फैसला ले रही है। राजद विधायक रणविजय साहू ने तेजस्वी यादव को सोने का मुकुट पहनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के देश के सभी लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। उन सब की बधाई हम तक पहुंची है। हम बिहार को ऊंचाइयों तक ले जा सके इसके लिए हमें आशीर्वाद मिलता रहे। आज ऐतिहासिक दिन है और महत्वपूर्ण विधेयक आज सदन में पेश होना है। मेरे जन्मदिन पर यह विधेयक पेश हो रहा है इसलिए हम काफी भाग्यशाली हैं जिन लोगों ने बधाई दी नहीं दी उन सबको हम धन्यवाद देते हैं। वहीं इसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान आरक्षण का दायरा बढ़ाने की बातों पर जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है और हम लोग अपने काम पर लगातार फोकस कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने बिहार में जाति आधारित जनगणना करवाई और उसके बाद आंकड़ों के अनुसार आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया यह काम ऐतिहासिक है और हम लोग आगे भी इस तरह के कामों को करते रहेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को 34 साल के हो गए हैं। इस मौके पर राजद कार्यालय में खासा तैयारी की गई है। पार्टी कार्यालय को बैलून एवं बल्ब से सजाया गया। इसी दौरान तेजस्वी यादव वहां पहुंच कर केक काटा। उसी दौरान जब मिडिया ने तेजस्वी से सवाल किया कि बिहार की जनता आपको भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है तो उन्होंने कहा कि नहीं नहीं ये कोई सवाल नहीं है। हमारा सरकार महागठबंधन की सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में बड़े ढंग से ऐतिहासिक कदम और ऐतिहासिक निर्णय और फैसले ले रहे हैं यह देश को दशा-दिशा दिखाने का काम किया जा रहा है। वही मिडिया कर्मी ने उनसे सवाल किया कि क्या आप खुद को मुख्यमंत्री के रूप में मानते हैं। जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है, महागठबंधन की सरकार काफी मजबूती से चल रही है। इसके आलावा नौकरी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश भी होगी की हमारे युवा भाई को अधिक से अधिक मौके मिले। मौका जब मिलेगा तो युवा अपने दम पर खड़ा रहेगा। हमारी सरकार ही सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय वाली है। इसलिए हम सभी लोगों का ख्याल रखते हैं। आज हमारे जन्मदिन पर बड़ा काम हुआ है। यह काफी बेहतर है। बता दे की वर्तमान समय में बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। बिहार सरकार ने जातीय जनगणना की आर्थिक रिपोर्ट जारी करने को लेकर शीतकालीन सत्र को बुलाया और ऐसा माना जा रहा था कि शीतकालीन सत्र में ही सरकार बिहार में आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव को लेकर बिल ला सकती है और गुरुवार को बिहार सरकार में तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल को पेश किया। इस बिल को भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया जिसके बाद यह आसानी से विधानसभा से पारित हो गया और अब यह बिल विधान परिषद से पारित होने के बाद राज्यपाल के पास अंतिम मंजूरी के लिए जाएगी और राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद राज्य में आरक्षण का नया प्रावधान लागू हो जाएगा इसके बाद अब राज्य में आरक्षण का दायरा 65 फ़ीसदी हो जाएगा।

About Post Author

You may have missed