August 12, 2025

वैशाली में आधी रात चोरों ने आभूषण दुकान को बनाया निशान, 40 लाख के गहने ले उड़े बदमाश

वैशाली। बिहार चोर पुलिस का खेल जमकर खेला जा रहा है. एक तरफ पुलिस अपराधियों को पकरने में लगी हुई है, वही दुसरी और बदमाश लगातार अपराधिक वारदात को अंजाम देने में लगे है. इसी कड़ी में ताजा मामला वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार में अज्ञात बदमाशों ने एक सोना दुकान से करीब 40 लाख रुपए के सोना चांदी के गहना एवं नगद रुपए चोरी कर लिया। वही यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। वही इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। मिली जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार स्थित एक सोना चांदी के दुकान में बीते रात बदमाशों ने सोना चांदी के जेवर करीब 40 लाख रुपए के गहने एवं नगद 97 हजार रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गया। वही इस घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह उस दौरान लगी। जब दुकानदार अपने दुकान खोलने गया था। देखा की दुकान का पिछला गेट लॉक है जब गेट खोलकर अंदर गया तो देखा की पूरी सामान गायब है। दुकानदार ने बताया कि करीब 1 साल पहले यहां पर दुकान खोले थे। दुकानदार का कहना है कि सोना चांदी करीब 40 लाख रुपए के व 97 हजार नगद चोर चोरी कर ले गया। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

You may have missed