October 28, 2025

एक महीने में थाने में कराये हथियारों का सत्यापन; नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस, हथियार होंगे जब्त

पटना,(अजीत)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में बड़ी संख्या में लाइसेंस धारक लोग अपने-अपने यहां हथियार रखे हुए हैं लेकिन उसका समय पर सत्यापन नहीं करवा रहे हैं। अगर आपके पास भी है लाइसेंसी हथियार तो हो जाएं सावधान। जी हां लाइसेंस धारक हथियार वाले लोगों के लिए या खबर सख्त चेतावनी वाली है। पुलिस प्रशासन अब ऐसे लोगों के हथियार जप्त करने की कार्रवाई करने का मन बना चुकी है जो अपना लाइसेंस का सत्यापन स्थानीय थाना में जाकर नहीं करवा रहे हैं। फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत जितने भी लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है उन्हें एक माह के भीतर हर शनिवार के शनिवार स्थानीय थाना में जाकर अपने लाइसेंस वाले हथियार का सत्यापन दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करके करवाना है। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने कहा है की फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत कुल 307 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है। उन्होंने बताया कि हर शनिवार को फुलवारीशरीफ थाना में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन का काम किया जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिनके पास भी लाइसेंसी हथियार है, शनिवार को जाकर अपना हथियार का सत्यापन जरूर करवा ले, अन्यथा उनके हथियार का जप्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक माह तक प्रत्येक शनिवार को फुलवारीशरीफ थाना में हथियार के लाइसेंस का सत्यापन करवाने का काम किया जा रहा है।

You may have missed