December 17, 2025

PATNA : सालाना उर्स मे विधायक व राजद नेताओं ने की चादरपोषी

पटना(अजीत)। सालाना उर्स के मौके पर फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने चादर चढ़ाया और अमन चैन की दुआ मांगी। वही इस मौके पर मौजूद राजद प्रदेश महासचिव कौसर खान ने कहा की आज मोहम्मद साहेब के पैदाइश का दिन है, आज बहुत खुशी है। उन्होंने आगे कहा की सभी लोगो से प्रेम करने को हमारे मोहम्मद साहेब ने सिखाया है। राजद जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर आफताब आलम ने कहा की हर साल उर्स के मौके पे खानकाह मोजिबिया में चादर चढ़ाते है और बहुत सुकून मिलता है। उन्होंने दुआ की के जो लोग भी आए है सब की मुरादे पूरी हो। वही इस मौके पर  मो। कौसर खान, इंजीनियर आफताब आलम, नगर अध्यक्ष गोल्डन भाई, साधु सरण, गुरू देव, अमजद खान, विक्की खान, नवाब आलम, शहबाज आलम, सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

You may have missed