मुंबई में इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक आज से; सीट शेयरिंग का फार्मूला होगा तय, संयोजक के नाम पर लगेगी मुहर

मुंबई। केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू होने जा रही है। 31 अगस्त और 01 सितंबर को होने वाली बैठक में विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एजेंडा तय करेंगे। दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए सभी विपक्षी दलों के शीर्ष नेता मुंबई पहुंच चुके हैं जबकि कुछ नेता आज मुंबई पहुंचेंगे। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। दो दिवसीय बैठक का एजेंडा करीब-करीब तय हो गया है। आज शाम साढ़े 6 बजे इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होगी। पहले दिन की बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्ष के नेताओं को डिनर पार्टी देंगे। जबकि 01 सितंबर को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 02 बजे तक फोटो सेशन और लोगो का अनावरण किया जाएगा। 01 सितंबर को दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेताओं को डिनर दिया जाएगा। इसके बाद गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें बैठक का पूरा ब्योरा दिया जाएगा। मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेता धीरे-धीरे मुंबई पहुच रहे हैं। बिहार से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंबई के लिए रवाना होंगे। दो दिनों तक चलने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। जिसमें मुख्य रूप से सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के लोगो, झंडा और संयोजक के नाम का एलान हो सकता है। वही विपक्षी इंडिया गठबंधन में कुल 26 पार्टिया हैं, जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (एमएल), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (एम), मनीथानेया मक्कल काची (एमएमके), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी शामिल हैं।
