चिराग का मुख्यमंत्री पर हमला, बोले- जाति की राजनीति में उलझकर युवा विरोधी बन गए हैं नीतीश

  • शक्ति पांडे समेत सैकड़ो कार्यकर्ता लोजपा(रा) मे शामिल, चिराग पासवान ने दिलाई सदस्यता

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान जी के मौजूदगी में राज्य मुख्यालय श्रीकृष्णापुरी पटना में पूर्व विधान पार्षद टुनाजी पांडे के सुपुत्र शक्ति पांडे ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रेरित होकर सैकड़ो समर्थन के साथ लोजपा रामविलास में शामिल हुए तथा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को बिहार के लोग पसंद कर रहे हैं। शक्ति पांडे को पार्टी में आने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी। आगे चिराग ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा विरोधी है। बिहार एक युवा प्रदेश है, आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 18 सालों तक मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के युवाओं के लिए क्या किए उनको बताना चाहिए। बिहार में युवा आयोग का स्थापना भी नहीं किये। बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को युवा विरोधी कहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जाति के राजनीति में उलझते हैं और उलझते हैं, परंतु जरूरत है बिहार में जाति से ऊपर उठकर जमात की बात करने का। हम लोगों को बिहार में बेहतर शिक्षा चाहिए ,बिहार में ही रोजगार का अवसर चाहिए ,बिहार में ही उद्योग खुले ऐसी व्यवस्था होना चाहिए। जो सरकार हम लोगों को ऐसी व्यवस्था नहीं देगी। उस सरकार को बदलना भी बिहार के युवाओं को आता है।

You may have missed