युवा नेता रवीश कुमार साथियों के साथ जदयू में हुए शामिल

पटना।पटना जिला ग्रामीण जदयू कार्यलय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों एवं विचारों से प्रभावित होकर सैकड़ो साथियों के साथ रवीश कुमार युवा साथी ने जनता दल यू परिवार की सदस्यता ग्रहण किया। मुख्य अतिथि, श्री बालमीकि सिंह पूर्व विधान पार्षद ने रवीश कुमार पर पूर्ण विश्वास जताते हुये बोले की नौजवान साथी के आने से विक्रम विधान सभा मे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। अतिथि, माननीय जिला अध्यक्ष जदयू पटना ग्रामीण अशोक कुमार ने जोरदार स्वागत करते हुये रवीश कुमार को बहुत बहुत बधाई दिए। इस सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से अनिल वर्मा जिला उपाध्यक्ष पटना ग्रामीण एवं कुमार- गौरव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम तथा मेदनी राय एवं सतेन्द्र कुशवाहा, मीना देवी, पटना जिला महानगर अध्यक्ष मो. असिफ कमाल की उपसथिति हुए.
