CM नीतीश को जनता की समस्या से कोई लेने देना नहीं, पीके ने कहा- मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहना उनकी पहली प्राथमिकता

समस्तीपुर। जन सुराज के सूत्रधार व जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते है कि बिहार में वोट चाहे BJP को पड़े, RJD को पड़े या कांग्रेस को लेकिन CM की कुर्सी पर सिर्फ नीतीश कुमार ही बैठते हैं, इस बात को लेकर नीतीश कुमार के मन में अहंकार आ गया है, ये एक बड़ी परेशानी है। पीके ने आगे कहा कि इससे बिहार को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीके ने कहा कि महमारी के समय हजारों लोगों की मृत्यु हो गई और हजारों युवा परेशान थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बंगले से भी नहीं निकले। वही यह उक्त बाते पीके ने समस्तीपुर में जनसुराज पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि CM के लिए बिहार का विकास प्राथमिकता नहीं है। वो बिहार के लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा और आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचते तक नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि CM नीतीश की प्राथमिकता केवल किसी प्रकार से मुख्यमंत्री बने रहना है, चाहे भाजपा के साथ रहना पड़े या फिर RJD के साथ। बिहार की जनता कैसी भी हालत में हो उससे नीतीश कुमार पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन किसी प्रकार से मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हीं के पास रहे उन्हें बस इसी बात की चिंता है। बताते चले की प्रशांत किशोर 264 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। बुधवार को वे समस्तीपुर के राजकीय हाई स्कूल ग्राउंड चकवकहार में थे। पीके पैदल चल कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिला रहे हैं। बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर चुके हैं।
