वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व के धनी नर्मदेश्वर शर्मा का निधन,शुभचिंतकों में शोक की लहर

पटना।वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व के धनी नर्मदेश्वर शर्मा का 74 वर्ष की आयु में गत 3 जुलाई को पटना में निधन हो गया।मूल रूप से जहानाबाद के निवासी नर्मदेश्वर शर्मा लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे।पूर्व केंद्रीय मंत्री एल पी शाही के बेहद करीबी नर्मदेश्वर शर्मा अपने जीवन काल में हजारों लोगों को जीवन-यापन एवं रोजगार के लिए सहयोग किया था।उनके पुत्र राजीव शर्मा भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता अपने जीवन काल में निरंतर समाज एवं अपने लोगों की भलाई के लिए संघर्ष करते हैं।उन्होंने कहा कि उनके जीवन की पहली प्राथमिकता दूसरे लोगों को मदद करना था।उन्होंने हमें भी यही सिखाया।वरिष्ठ सामाजिक और राजनीतिक हस्ती नर्मदेश्वर शर्मा के निधन की खबर से जहानाबाद से लेकर पटना तक उनके परिजनों शुभचिंतकों तथा करीबियों के बीच शोक की लहर व्याप्त है।

You may have missed