बिहार की नीतीश सरकार समस्याओं के मकङजाल में है फंसी : शत्रुघ्न

‘आप’ की ‘स्कूल-अस्पताल बचाओ, जन-संवाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

पटना। आम आदमी पार्टी की ‘स्कूल-अस्पताल बचाओ, जन-संवाद यात्रा’ की प्रथम चरण यात्रा की शुरूआत कारगिल चौक से ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर कर पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार समस्याओं के मकर जाल में फंसी हुई है। बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लूट, हत्या, बलात्कार की जघन्य वरदातें हो रही है। बिहार की जनता डर और संशय में जीने को विवश है।
जनता से लेकर सरकारी मुलाजिम तक कर रहें हैं आंदोलन
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक के साथ सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। समान काम के लिए समान वेतन व भत्ते की जायज मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है।आशा, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका रसोईया, पंचायतों के चुने गए जनप्रतिनिधियों के अंदर भारी असंतोष देखे जा रहे हैं। राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पूरी तरह फेल है। अधिकांश सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। सूबे के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में शौचालय नदारद है और बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। सरकारी अस्पतालों की हालत चिंताजनक है। वहीं प्रतिवर्ष बाढ़, वर्षा एवं सुखाङ से उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के पास कोई ठोस योजना नही है।
बिहार में लोक लुभावने वादे की सरकार
साहू ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। सूबे की सरकार पिछले तीनों चुनाव में लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई। उन्होंने कहा जनसंवाद यात्रा के माध्यम से बिहार सरकार की वादाखिलाफी को जनता के सामने रखेंगे। सुशासन बाबू की भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतियों के साथ साथ कथनी और करनी में अंतर है। बिहार में चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। यहां की जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित रखा जाता है। सरकार विकास की बात करती है लेकिन विकास कहीं दिखता ही नहीं, सरकार सिर्फ कागजों पर कार्य कर रही है। अधिकारियों की मनमानी से जनता त्रस्त है।
दिल्ली सरकार के कामों को गिनाया
शत्रुघ्न साहू ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल एवं केंद्र सरकार के द्वारा हजार अवरोध पैदा करने के बावजूद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य का जो मॉडल दिया है, उसकी प्रशंसा दुनिया भर में हो रही है। एपीएल, बीपीएल का भेदभाव किए बगैर वृद्धा, विधवा, दिव्यांगों को 2,500 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड सहित 100 तरह की सेवायें, दिल्ली की जनता के घर पहुंचाई जा रही है। देश में सबसे सस्ती बिजली तथा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिल्ली की जनता को मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। बुजुर्गों को एक सहयात्री के साथ मुफ्त तीर्थ यात्रा, छात्र- छात्रओं के लिए बगैर किसी गारंटी के 10 लाख का शिक्षा ऋण दी जा रही है। सीबीएसई के बच्चों को बढ़ा हुआ शुल्क भी केजरीवाल की सरकार दे रही है। उन्होंने कहा मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधायें सहित अनेक बुनियादी जनापेक्षी चीजें सस्ती एवं मुफ्त देने के बावजूद मुनाफे का बजट पेश करने वाला देश का एकमात्र सरकार दिल्ली की है। उन्होंने बताया कि बिहार के हर एक गांव कस्बे एवं क्षेत्र से कोई न कोई दिल्ली में रहता है और अपनी आँखों से दिल्ली का विकास व बदलाव को देख रहा है। यदि ‘आप’ के कार्यकर्ता ‘स्कूल-अस्पताल बचाओ, जन-संवाद यात्रा’ के माध्यम से बिहार की जनता को समझाने में कामयाब हो गए तो बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास बनेगा। जन अपेक्षा एवं जन चुनौतियों पर खरा उतरने वाली बिहार की अगली सरकार आम आदमी की होगी। उन्होंने बताया कि जनसंवाद यात्रा का प्रथम चरण पटना से चलकर वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बेतिया के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए 6 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, अमित सिंह, मनोज कुमार, प्रदेश सचिव ई. उमाशंकर प्रसाद, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, मीडिया प्रभारी बबलु कुमार प्रकाश, महिला शक्ति अध्यक्ष उमा दफ़्तुआ, रागनीलता सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हेम नारायण विश्कर्मा, गुल्फिंसा यूसुफ, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकेश कुमार आनंद पटेल, विद्याभूषण शर्मा, लवकुश प्रसाद, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागमणि, सोनू राज, सुयश कुमार ज्योति, अरविंद पंकज, शैलेन्द्र सिन्हा, रवि कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, विश्वास, सचिन मिश्रा, मो. एहतेशाम इब्राहिम, धीरज कुमार, सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण किशोर, पटना जिला अध्यक्ष चौधरी ब्रह्म प्रकाश सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।