गरीबों के लिए वरदान साबित होगा विस्टेक्स हॉस्पिटल : अश्विनी चौबे

पटना/फतुहा। राजधानी से कुछ ही दूरी पर मसाढ़ी पंचायत में शुरु किए गए विस्टेक्स हॉस्पीटल गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। डॉक्टर्स फॉर यू के तत्वावधान में विस्टेक्स फाउंडेशन के बेहतर प्रयास से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विस्टेक्स हॉस्पीटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री चौबे ने कहा कि इस हॉस्पिटल में ओपीडी, सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिलेगी। मात्र 5 रुपया अदा करने के बाद मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा उन्हें बेहतर इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे इलाज के अलावा पैथोलॉजी तथा एक्स रे की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। एक्स रे तथा पैथोलॉजी के लिए बाजार से आधा दाम पर लोगों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी।
विस्टेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि गरीबों के बेहतर इलाज के लिए विस्टेक्स हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉक्टर्स फॉर यू के सहयोग से किया जा रहा है। विगत कई साल से आपदा के वक्त डॉक्टर्स फॉर यू के चिकित्सकों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर उपस्थित डाॅ. रविकांत ने कहा कि समाजसेवा की भावना से इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। इस हॉस्पिटल में फिजीशियन, सर्जन तथा हर विभाग के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। राजधानी पटना के आसपास इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा सस्ती चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से इसका शुभारंभ किया गया है। इस अस्पताल में कुपोषित बच्चों का बेहतर इलाज किया जायेगा। अस्पताल के आसपास प्रत्येक गांव से कुपोषित बच्चों को लाया जायेगा तथा उन्हें पौष्टिक आहार दिया जायेगा। हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर यूनिसेफ के डाॅॅ असर्दुर रहमान, बिहार फाउंडेशन के सीईओ अभय कुमार, डाॅ अजीत राय, डाॅ केशव, डाॅ संजय, डाॅ निधि, डाॅ तुषार तथा डाॅ रीजू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
