PATNA : जिलाधिकारी ने फुलवारी में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

  • एम्स के पास रामलखन सिंह यादव के नाम पर बनेगा गोलंबर : सीओ

फुलवारीशरीफ,(अजीत)। पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा बुधवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियाँ, बिहार जाति आधारित गणना, 2022, जन वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम जनता से वार्ता की गई एवं योजनाओं के संबंध में उनसे फीडबैक लिया गया। बुधवार को सबसे पहले पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार फुलवारी शरीफ पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना के नजदीक भुसौला दानापुर गोलंबर का निरीक्षण किया गया तथा यातायात-प्रबंधन एवं अन्य जन सुविधाओं का जायजा लिया गया। फुलवारी शरीफ साला दानापुर चौक के पास गोलंबर बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया। बताया जाता है कि इस चौक पर राम लखन सिंह यादव के नाम पर गोलंबर का निर्माण कराया जा सकता है। इसके पश्चात फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत कोरियावां पंचायत में हर घर नल का जल, घर घर तक पक्की गली-नालियाँ, बिहार जाति आधारित गणना, 2022, जन वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण किया गया। कोरियावां पंचायत स्थित ग्राम नगवां में हर घर नल का जल योजना अन्तर्गत निर्मित जलमीनार से पंचायत के 200 घरों में लगभग 1000 की आबादी को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होता है।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा ग्रामीणों  कृष्णा पासवान,  नयना देवी,  सुरेश पासवान एवं अन्य से फीडबैक लिया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह और शाम निर्धारित समय के अनुसार नल के माध्यम से जल प्राप्त होता है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कुछ नलों को चलाकर देखा गया, सभी में पानी आ रहा था। डीएम डॉ. सिंह द्वारा ग्रामीणों को नल के जल का खाने-पीने में उपयोग करने का आह्वान किया गया ताकि उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल हो।उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नलों का प्रावधानों के अनुसार मरम्मति कराने का निदेश दिया। जलमीनार के अंदर मिट्टी भरकर ईंट सोलिंग कराने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ को जलमीनार के बगल में ही स्थित कुँआ का जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार कराने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को इस भवन का आम जनता के हित में अधिकतम प्रयोग करने को कहा। डीएम डॉ। सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की गई। उनसे विद्यालयों में प्राप्त सुविधाओं के बारे में पूछा गया। विद्यालयों के संचालन के समय के बारे में फीडबैक लिया गया।

विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई होती है।निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय का संचालन होता है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम नगवां जानीपुर के वार्ड नं. 4 में गणना खंड (ईबी)संख्या 60 में बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का निरीक्षण किया गया। प्रगणक राम विनय कुमार तथा पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार द्वारा गणना का कार्य किया जा रहा था। डीएम डॉ। सिंह के समक्ष ग्रामीण अमरकांत साव एवं उनके परिवार की गणना की गई। प्रगणक द्वारा पूछकर सभी 17 प्रकार की सूचनाओं को प्रामाणिक ढंग से प्रविष्ट किया गया। परिवार के प्रधान का घोषण-पत्र लिया गया। डीएम डॉ। सिंह ने कहा कि सभी प्रगणकों, पर्यवेक्षकों एवं चार्ज अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। शुद्धता पर फोकस करते हुए सरकार के निदेशों के अनुरूप गणना कार्य का संचालन किया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण किया गया तथा लाभुकों से फीडबैक लिया गया। लाभुकों द्वारा योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु राशि ससमय मिलने की बात कही गई।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसमें शौचालय की भी राशि मिल गई है। डीएम डॉ। सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को मनरेगा से 90 दिन का अकुशल श्रमिक अनुदान की राशि भी तुरत भुगतान करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को मनरेगा अंतर्गत मस्टर रोल (कार्य) के 90 दिनों की राशि, जो लगभग 19 हजार रुपया होता है, का अतिरिक्त लाभ प्रावधानों के अनुसार मिलना है। जिन लाभुकों को यह नहीं मिला है उन्हें तुरंत दिलाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा पंचायत में विद्युत आपूर्ति एवं बिलिंग का भी जायजा लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति नियमित होती है और बिलिंग भी सामान्य है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कोरियावां पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा स्टॉक एवं पीओएस मशीन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समय से निर्धारित मात्रा में (एक किलो गेहूँ, चार किलो चावल प्रति सदस्य) खाद्यान्न मिलता है। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा फुलवारीशरीफ प्रखंड में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय योजना हेतु स्थल चयन कार्य का जायजा लिया गया। विदित हो कि पटना जिला के लिए तीन आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा सरकार के निदेशों के अनुरूप कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। प्रभारी अंचल पदाधिकारी फुलवारी विजयेंद्र ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड के कोरियावा पंचायत में निरीक्षण किया गया । इसके अलावा एम्स के पास गोलंबर के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया की यहां प्रख्यात समाजवादी नेता राम लखन सिंह यादव के नाम पर चौक का नामकरण कर निर्माण कराए जाने की संभावना है। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed