कोचिंग संचालक का शव मिलने पर सनसनी,हत्या या दूर्घघटना रहस्य बरकरार,परिजन ने हत्या की जताई आशंका

फुलवारीशरीफ(अजित)। परसाबाजार थाना क्षेत्र में परसाबाजार स्टेशन से पूरब एक निजी स्कूल की समाने शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय कोचिंग संचालक संतोष कुमार का शव रेल पटरी के किनारे पर झाड़ियो के पास पड़ा मिला। संचालक के शरीर पर कई जख्म के निशान है। परिजन हत्या की आषंका जताई है।कोचिंग संचालक के शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया | संचालक की हत्या हुयी है या फिर दूर्घटना हुयी है इस पर रहस्य बरकरार है। मृतक गंज पर गोल एजुकेशन प्वाइंट के नाम से कोचिंच चलाता था । पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। शव की सूचना मिलते ही परसाबाजार और पटना रेल पुलिस मौके पर पहूंची ।जीआरपी ने शव को पोस्टमाटर्म कराकर परिजन को सौंप दिया ।
इस संबध मृतक के छोटे भाई चंदन कुमार उर्फ चुन्नु ने बताया कि मझले भाई संतोष कुमार ंहर रोज की तहर कोंचिंग में पढा कर घर शाम में तीन चार बजे लौटता फिर वह कुरथौल मे एक क्लब मे जाकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करता है । वहां और भी लडक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आते थे । शुक्रवार की शाम बाइक से कुरथौल स्थित क्लब गया । मगर देर शाम घर वापस नहीं लौटा तो कई बार उसके मोबाइल पर काॅल लगाया तो बंद मिला । परिवार वाले अपने स्तर पर खोज बीन शुरू की तो कहीं सुराग नहीं मिला । शनिवार की सुबह लोगो ने रेलवे पटरी के निकट संतोष कुमार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
परसाबाजार के थानेदार संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन के चपेट मे आने से मौत प्रतीत होती है। मृतक के बांह ,केहुनी ,पांजडा टूटा हुआ था । इसके अलावे सर में भी चोट थी । यह मामला जीआरपी पटना का था | पुलिस ने शव को जीआरपी को सौंप दिया |

हत्या की जताई अशांका सुबह मे मोटर साइकिल गायब ,शाम को मिला मोटरसाइकिल
नही मिला अबतक मृतक का मोबाइल

चंदन ने अपने भाई की हत्या की अशांका जताई है। उसका कहना है की अगर ट्रेन के चपेट में आने से उसके भाई की मौत होतीतो मोटर साइकिल सुबह ही मिल गयी होती | लेकिन डेड बॉडी के मिलने के बाद शाम मे मोटर साइकिल बरामद हुई है ।इससे हमारे आषंका को और मजबुती मिलती है । शव मिलने के बाद हत्यारों ने फसने के डर से उसकी मोटरसाइकिल सडक किनारे लावारिस खड़ी कर दिया | मृतक के जेब से बाइक की चाभी मिली है । मृतक का मोबाइल भी गयाब है। मृतक पढने और पढाने वाला युवक था । किसी से दुष्मनी नहीं थी

पढ़ने में तेज और मेधावी था संतोष
परिजनों में चीत्कार

परसा बाजार थाने के ठुठीपुर गांव निवासी स्व विन्देश्वरी प्रसाद के तीन बेटों मे मंझला बेटा संतोष कुमार था । बडे बेटे पप्पु कुमार और छोटे बेटे चंदन कुमार है । संतोष की दो बहने रो रो कर अपने भाई की हत्या करने की रट लगाये जा रही थी | बहनो को यकीन ही नही हो रहा था की उनका भाई अब नही रहा | वहीँ होनहार बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां गुलाबी देवी का बहुत रोते रोते बुरा हाल होने लगा । बार बार रोते रोते माँ बेहोश हो जा रही जिन्हें आस पास की महिलाएं सँभालने में खुद ही रोने लग जाती |

You may have missed