रंगदारी के लिए फायरिंग को लेकर दवा कारोबारी उतरे सड़क पर,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ।पटना एम्स के सामने तीन दवा दुकानदारो से बाईक सवार बदमाशों द्वारा पांच पांच लाख रंगदारी की डिमांड को लेकर की गई गोलीबारी से दहशतजदा दवा कारोबारियों ने एम्स के सामने सभी दुकानों को बंद करके करीब चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। दवा कारोबारियों के जाम से सैंकड़ो वाहनो की कतार लग गयी जिसमे एम्स के डायरेक्टर की गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही।गोलीबारी के विरोध में दवा दुकानों को बंद कर प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे थानेदार रफिकुर रहमान ने लोगो को समझाना चाहा लेकिन लोग मानने को तैयार नही हुए। इसके बाद डीएसपी संजय कुमार ने दवा कारोबारियों को सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया तब जाकर लोग हाइवे से हटे और आवागमन सुचारू हो पाया। डीएसपी ने दवा कारोबारियों के साथ बैठक भी की । उधर पुलिस ने गोलीबारी कर भाग रहे बदमाशो का सीसीटीवी फुटेज निकालकर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

You may have missed