समस्तीपुर में करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में पटवन के दौरान हादसा

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत के वार्ड 12 में सोमवार सुबह मक्के के खेत में पटवन के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक किसान की मौत हो गई। वही मृतक किसान की पहचान सीमावर्ती मोहिउद्दीन नगर के बोचहा गांव निवासी जवाहर शाह के रूप में की गई है। वही उधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही इस घटना के संबंध में बताया जवाहर साह सुबह सीमावर्ती विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर पंचायत के 12 मोहल्ला में अपने मक्के के खेत में पटवन करने के लिए गए थे। उन्होंने अपने साथ मोटर पंप भी ले गए थे। बता दे कि पानी पटवन के दौरान ही वह बिजली के तार के संपर्क में आ गए। जिससे करंट लगने के कारण उसकी मौत खेत में ही हो गई। वही इस घटना की जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। वही इसके बाद इलाके की बिजली काटी गई और जवाहर शाह को खेत से उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

You may have missed