पीपीयू मे नए सत्र में स्नातक नामांकन के लिए 25 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2023-26 में स्नातक जनरल कोर्स के एक लाख 20 हजार और वोकेशनल कोर्स के 5500 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी। इसकी घाेषणा कर दी गयी। जानकारी के अनुसार, पटना व नालंदा के 69 कॉलेज जिनमें 26 अंगीभूत कॉलेज व 43 संबंधन प्राप्त निजी कॉलेजों के पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया जून में पूरी हो जाएंगी। इसके बाद कक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगी। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के में नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कट-ऑफ जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर कॉलेजों में नामांकन होंगे। नामांकन प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएंगी। जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे।

You may have missed