पटना में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला मोर्चा

पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अप्रैल के महीने में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दें कि भीषण गर्मी के कारण जहां लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी के कारण अग्निकांड की भी खबरें सामने आती रहती है। अब इसी कड़ी में राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके के एक कबाड़ खाने में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सुबह जिले के एक कबाड़ खाने में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें को देखकर जहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है। जानकरी के अनुसार पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा इलाके में स्थित एक कबाड़ी की गोदाम में आग लगी। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की चार यूनिट पहिंची है। जहां फायर बिग्रेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गई है।
