गया में प्राइवेट स्कूल के पास एक के बाद एक दो बम धमाकों से हड़कंप, पुलिस ने 4 जिंदा बम किया बरामद

गया। बिहार के गया जिलें में मंगलवार को एक स्कूल के पास दो धमाका हुआ। घटना अति नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड की है। इमामगंज थाना से 600 मीटर दूर स्थित डीएसपी स्कूल के पास धमाका हुआ। रात करीब दो बजे एक के बाद एक धमाके हुए। आवाज से लोग दल गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 जिंदा बम बरामद किए। एक बम का वजन एक किलो के करीब है। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो बजे रात में अचानक से डीएसपी स्कूल के पास से एक-एक कर दो बमों के विस्फोट होने की जबर्दस्त आवाज मिली। किसी अनहोनी की आशंका को देख बहुत देर तक लोग घरों के अंदर ही दुबके रहें। घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से घटना स्थल से चार बम बरामद कर लिए। चारों बम थोड़ी दूरी पर पड़े हुए थे। बरामद किए गए हर एक बम का वजन करीब एक किलो के करीब है। वही इधर थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस देर रात ही घटना स्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से चार बम बरामद किए हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। यही नहीं घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज पता कर घटना के साक्ष्य व सुराग पता किए जा रहे हैं। इधर संबंधित मामले में डीएसपी मनोज राम से लगातार दो बार संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

You may have missed