प्रेमलोक मिशन स्कूल के नमन राज को कराटे में मिला गोल्ड मेडल, विद्यालय में किया गया अभिनंदन

पटना। राजधानी पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल के छठी क्लास में पढ़ने वाले नमन राज ने पटना में आयोजित एक कराटे कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने बुलंद हौसलो और हुनर की बानगी पेश की है। प्रेमलोक मिशन स्कूल में विद्यालय के स्टूडेंट को गोल्ड मेडल मिलने की खबर से खुशी का माहौल हो गया ।शुक्रवार को विद्यालय में निदेशक गुरु प्रेम, प्राचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय के स्टूडेंट्स ने नमन राज को विद्यालय में सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। गुरु प्रेम ने बताया की रिपब्लिक ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप दिनांक 29 जनवरी 2023 को राजीव नगर पटना में आयोजित की गई, जिसमें प्रेमलोक मिशन स्कूल के छात्र नमन राज को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। नमन राज को सम्मानित किए जाने के अवसर उसके माता उपस्थित थी। गुरु प्रेम ने कहा कि विद्यालय के स्टूडेंट नमन राज को गोल्ड में मिलना पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

You may have missed