पटना में लापता 80 वर्षीय कैलाश प्रसाद सिंह, तलाश करते परेशान हैं पुत्र एवं परिजन, इनाम भी

पटना। राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र से गुम हो गए 80 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश प्रसाद सिंह का आज 20 दिन बीतने के उपरांत में कुछ पता नहीं चला। उनके पुत्र तथा अन्य परिजन उनके तलाश में बेहद परेशान है।उनके पुत्र सुदर्शन ने बताया कि पुलिस के द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो पा रहा है। उनके पिता पिछले 20 दिनों से पटना में ही लापता हैं। उनका तलाश करके हम लोग बुरी तरह से परेशान है। ऐसे में पटनावासियों से अनुरोध करता हूं कि इस फोटो को ध्यान से देखें तथा जहां कहीं भी दिखें,फौरन हमें सूचित करें। ज्ञातव्य हो की शादी समारोह में भाग लेने के लिए सहरसा से पटना पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति कैलाश प्रसाद सिंह पटना में गुम हो गए हैं। उनके गुम हो जाने से उनके परिजन बेहद परेशान हैं। उनकी खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में रूपसपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई गई है। सहरसा के रहने वाले कैलाश प्रसाद सिंह अपने पुत्र सुदर्शन कुमार के साथ रिश्तेदारी की एक शादी में भाग लेने के लिए पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेद नगर मुहल्ले में स्थित बुद्धा रेजीडेंसी होटल में पहुंचे हुए थे।

7 तारीख को पटना पहुंचे थे। 8 मई की सुबह से बुद्धा रेजीडेंसी वेदनगर से लापता बताए जाते हैं। उनके पुत्र ने बताया कि उनकी उम्र करीब 80 वर्ष है। उन्हें मानसिक रूप से भूलने का का भी थोड़ी समस्या है। उनके पुत्र ने उनकी काफी खोजबीन की। रूपसपुर थाना में गुमशुदगी का सूचना भी दर्ज कराया। उनके पुत्र ने बताया कि संदर्भ में सूचना देने वाले को 2100 का इनाम भी दिया जाएगा। कैलाश प्रसाद सिंह सहरसा के वार्ड नंबर तीन के नया बाजार के रहने वाले हैं।

About Post Author

You may have missed