रामविलास पासवान की 76वीं जयंती पर हाजीपुर से पटना तक हो रहे कार्यक्रम, बेटे चिराग करेगें आदमकद प्रतिमा का अनावरण

  • पटना में उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी कर रहे जयंती समारोह का आयोजन

पटना। आज लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की जयंती है। 76वीं जयंती के मौके पर आज राजधानी पटना से लेकर उनकी कर्मभूमि रही हाजीपुर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हाजीपुर में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान इस कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे। इधर पटना में उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर चिराग पासवान बेहद भावुक नजर आए। हाजीपुर पहुंचकर उन्होंने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया था चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि पार्टी की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों पर रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस में आज उन्हें याद करते हुए सुबह सवेरे ट्वीट किया है। पशुपति कुमार पारस ने अपने ट्विटर पर लिखा है धरती गूंजे आसमान। रामविलास पासवान।

About Post Author

You may have missed