कोरोना से राहत : बिहार में मिले 6059 नए संक्रमित, पटना में 1244, रिकार्ड जांच हुई

पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना की चेन टूट रही है। प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 6059 नए मामले सामने आए हैं। बीते मंगलवार को 6286 और सोमवार को 5920 संक्रमित मिले थे। बता दें सूबे में 24 घंटे में काफी तेजी के साथ 1,40,102 सैम्पल की रिकार्ड जांच हुई है। जबकि मंगलवार को 1,35,130, सोमवार को 1,25,342 एवं रविवार को 1,20,271 संक्रमितों की जांच हुई थी।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 6059 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़कर हजार के ऊपर जा पहुंची। बुधवार को पटना में 1244 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते मंगलवार को 924, सोमवार को 1189 और रविवार को 1103 संक्रमित मिले थे।
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 261, बेगूसराय में 335, सारण में 177, सहरसा में 120, वैशाली 119, प. चंपारण में 128, पूर्वी चंपारण 142, जहानाबाद 39, जमुई में 70, मुजफ्फरपुर 178, नालंदा 212, नवादा 69, मुंगेर 117, समस्तीपुर 175, दरभंगा 95, औरंगाबाद 227, रोहतास में 34, खगड़िया में 37, मधुबनी में 247, गोपालगंज में 194, कटिहार में 106 और सीतामढ़ी में 175 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 59 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 58,610 हो गई हैं। जबकि बीते मंगलवार को 64698 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 6,07,420 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 90.64 हो गया है। मंगलवार को रिकवरी रेट 89.65 प्रतिशत था।

About Post Author

You may have missed