नवादा में एनएच-31 पर लोगों अवैध वसूली करने वाले 6 गिरफ्तार, कई रसीद के कागज़ जब्त

नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर नगर परिषद नवादा के नाम की फर्जी रसीद काटकर चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस ने नगर परिषद 300, 200,100 रुपए की रसीद को भी जब्त किया है। विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की रजौली में एनएच-31 पर कुछ लोग चुंगी के नाम पर ट्रक, बस एवं अन्य वाहनों से बड़ी बड़ी राशि की रसीद काट रहे है। पैसे नही देने पर जबरजस्ती मारपीट कर वसूलते है। इसी क्रम में कल देर रात्रि किए गए ऑपरेशन में नवादा पुलिस द्वारा एनएच-31 पर नगर परिषद नवादा के नाम की पर्ची काटकर चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 6 लोगो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। रजौली के एसडीपीओ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने बताया कि रास्ते पर चलने वाले वाहनों से आधा दर्जन अपराधी किस्म का युवक नवादा नगर परिषद के नाम पर चंदा वसूली करता था। जब यह सूचना पुलिस को मिली तो नाटकीय तरीके से पुलिस ने नाकेबंदी कर सभी छह अपराधियों को अवैध चुंगी वसूलते गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author

You may have missed