पटना में एयरटेल ने 5G नेटवर्क सर्विस किया लांच, कुछ सीमित इलाकों में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट का लाभ

  • एयरटेल ने टेस्टिंग के लिए पटना के कुछ सीमित इलाकों में की 5जी की शुरुआत, जल्द ही पूरी राजधानी में होगा रोलआउट

पटना। राजधानी पटना के लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले अब हाई स्पीट का मजा ले सकता है। भारतीय एयरटेल ने सोमवार को अपनी हाई-स्पीड 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। आज से ये सर्विस पटना में लाइव कर दी गई है। 5जी के यूजर्स को अलग से किसी डेटा प्लान की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ अलावा यूजर्स को सिम को भी अपग्रेड नहीं करना होगा। एयरटेल ने हाई-स्पीड 5जी सेवाओं की शुरुआत फिलहाल पटना के सीमित इलाकों में की है। 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए। एयरटेल की सेवाएं पटना साहिब गुरूद्वारा,पटना रेलवे स्टेशन,डाक बंगला,मौर्या लोक,बैली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल,पाटिलपुत्र इंड्रस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है। एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर भी मिलेगी सुविधा
एयरटेल 5जी प्लस सेवा अब पटना एयरपोर्ट पर भी उपलब्ध है, जिससे यह अल्ट्राफास्ट 5जी सेवा का आनंद देने वाला राज्य का पहला एयरपोर्ट बन गया है। पटना से उड़ान भरने वाले और यहां आने वाले एयरटेल ग्राहक एयरपोर्ट टर्मिनल पर हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकते हैं। वही एयरटेल अपने नेटवर्क का विस्तार करेगा और आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। बता दे की 3जी और 4जी की तुलना में, 5जी में बहुत कम विलंबता है जो विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ाएगी। कंपनी के मुताबिक 4जी के मुकाबले 5जी सेवाएं करीब 10 गुना तेज होने की उम्मीद है।

About Post Author

You may have missed