October 29, 2025

55 किलो सोना लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों की हुई पहचान,तस्वीरें जारी, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

हाजीपुर।प्रदेश के वैशाली जिले के हाजीपुर में अपराधियों ने बेहद सनसनीखेज वारदात में शामिल अपराधियों के स्केच पुलिस मुख्यालय ने जारी किए हैं।स्केच के आधार पर बने तस्वीरें को पहचान कर पुलिस को खबर देने वालों पर इनाम का प्रावधान भी रखा गया है।तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है।तीन अपराधियों की जो पहचान हुई हैं।उसमें  वैशाली जिले के विरेन्द्र शर्मा व मुकुल कुमार राय वहीं तीसरे अपराधी की पहचान समस्तीपुर के विकास झा के रूप में हुई हैं।लूट की इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे समेत पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।कल लुटेरों ने मुथुट फाइनेंस कंपनी में 55 किलो सोना लूट लिया था। गौरतलब है कि अपराधियों ने थाना से कुछ दूरी पर ही इस घटना को अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय हाजीपुर के सिनेमा रोड स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में 8 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। अपराधी तकरीबन 55 किलो सोना लूट कर फरार हैं। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। सोने की कीमत 21 करोड़ से अधिक बतायी जा रही है।।

मिल रही जानकारी के अनुसार 8 की संख्या में अपराधियों ने सबसे पहले कंपनी के गार्ड और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। फिर कंपनी में जमा किए गए तकरीबन 55 किलो सोना को लूट कर आराम से फरार हो गये।।

You may have missed