2000 के नोटों की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी 500 के नोट बंद होने की अफवाह, आरबीआई गवर्नर ने दिया जवाब

नई दिल्ली। देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने पिछले दिनों 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला लिया था। आरबीआई ने लोगों को नोट बदलने के लिए 23 मई से 30 सिंतबर यानी चार महीने का समय दिया था। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 500 के नोट को भी बंद किए जाने की खबरें भी खूब उड़ रही हैं। लोगों को आशंका है कि आरबीआई जल्द ही 500 के नोट के चलन से बाहर करने का फैसला ले सकता है। इसके साथ ही 2000 रुपए के नोट की जगह 1000 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। इन सब अटकलों को लेकर जब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया। दरअसल, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से जब यह पूछा गया कि क्या 2000 रुपए के नोट को बंद करने के बाद अब 500 रुपए के नोट को भी चलन से बाहर किया जाएगा तो इस पर उन्होंने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कही। शक्तिकांत दास ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। 2000 के नोट की जगह 1000 रुपए का नया नोट जारी करने के सवाल पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया। इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने यह भी साफ कर दिया कि इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कई अफवाहें सुनने में आई हैं, लेकिन लोगों को उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक मार्केट में 3.62 लाख करोड़ की कीमत वाले 2000 के नोट चलन में थे, जिनमें से आधे से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं।

About Post Author

You may have missed