पटना के बेली रोड फ्लाई ओवर पर वाहनों की 50 से अधिक स्पीड रही तो होगी कार्रवाई

पटना। शहर में वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने के लिए रविवार को दूसरे दिन भी बेली रोड फ्लाई पर विशेष अभियान चलाया गया। स्पीड गन से ओवर स्पीडिंग वाहनों की रफ्तार की जांच की गई और 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड में चलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान ओवर स्पीडिंग करने वाले लगभग 15 चारपहिया और दोपहिया वाहनों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। परिवहन सचिव ने बताया कि ओवर स्पीडिंग करने से दुर्घटना की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है। ओवरफ्लाई पर वाहनों की रफ्तार निर्धारित की गई है। निर्धारित रफ्तार से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। अगर वाहन चालक निर्धारित स्पीड में वाहन चलाते हैं तो खुद के साथ दूसरे लोग भी सुरक्षित घर जा सकते हैं। बेली रोड फ्लाईओवर पर अधिक स्पीड में वाहन चलाने की वजह से आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। ओवर स्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनों में कमी लाई जा सके इसके लिए शुरूआती दौर में बेली रोड फ्लाईओवर पर स्पीड गन से लैस ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की जाएगी। बेली रोड फ्लाईओवर पर स्पीडगन की डर से वाहन चालकों ने स्पीड पर नियंत्रण रखा। वही स्पीडगन की नजर से ओवर स्पीडिंग कर भागने वाले वाहन चालकों को वॉकी टॉकी की मदद से अगले पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दी गई और उनका चालान काटा गया।

You may have missed