बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, सिवान में फिर 5 लोगों की गई जान

सिवान। होली के बाद जहरीली शराब में बिहार में तांडव मचा रखा है। जहां 2 दिनों से बिहार के अलग-अलग जगहों पर शराब पीने से लगभग 32 लोगों की मौत हो चुकी है वही राज्य में अभी भी जहरीली शराबकांड का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला बिहार के सिवान जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरांवे और छोटपुर गांव में रविवार की देर रात पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा हैं लोगों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया, हालांकि संदिग्ध मौत के बाद परिजनों द्वारा शवों का दाह संस्कार कर दिया गया है। मृतको की उम्र 26 और 43 वर्ष बतायी जा रही है। परिजनों का दावा है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव की है। मृतकों में कंचन (करीब 26 वर्ष) और शिवनाथ (43 वर्ष) शामिल हैं। जबकि अन्य 3 की अभी तक पहचान नही हो सकी हैं। मृतक की मां ने बताया की दो दिन पहले दोनों एक श्राद्धकर्म में बाजा बजाने गए हुए थे जहां पर किसी ने कुछ पीला दिया। घर आने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोनों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की स्थिति बिगड़ते गई और आखिरकार दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों शवों का दाह संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वहीं लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस घटना के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडे द्वारा गांव में टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। पुलिस की टीम भी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रही है कि आखिर किस वजह से इन दोनों की मौत हुई है।

About Post Author

You may have missed