बिहार में मिले कोरोना के 4526 नए मरीज, 300 प्रखंड हैं संक्रमण से प्रभावित

* 2.15% है राज्य में कोविड संक्रमण के प्रसार की दर
* पटना जिला में सर्वाधिक मिले 1956 मरीज, जिला का संक्रमण दर 20% से अधिक


पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की प्रसार दर 2.15% है और यह तेजी से फैल रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 4526 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक पटना जिला में 1956 मरीज पाये गए हैं। संक्रमण दर को देखते हुए डरने की नहीं अपितु सजग रहने की जरुरत है। जनवरी माह में राज्य में 7 जनवरी तक 2.10 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है और स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों की जांच और टीकाकरण करने के लिए प्रयासरत है। उक्त जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई। राज्य में बढ़ते संक्रमण और ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे स्वास्थ्य विभाग के तरफ से अपर मुख्य सचिव, प्रत्यय अमृत तथा राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने मीडियाकर्मियों को ताजा स्थिति से अवगत कराया।
मात्र 0.9 प्रतिशत लोग ही अस्पतालों में भर्ती
अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के 300 प्रखंड अभी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। विगत 1 जनवरी को राज्य के सिर्फ 70 प्रखंड संक्रमण से प्रभावित थे। आज राज्य में 4526 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक पटना जिला में 1956 मरीज पाये गए हैं। कुल संक्रमित लोगों में मात्र 0.9 प्रतिशत लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं और शेष होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इस बार संक्रमण से अधिकतर मरीज जरुरी सावधानियां रखकर 4-5 दिनों में स्वत: ठीक हो जा रहे हैं।
96% फर्स्ट तथा 89% दोनों डोज के साथ टीकाकृत
वहीं कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में 96% लोगों के टीका का प्रथम डोज ले लिया है तथा दोनों डोज लेने वालों का प्रतिशत 89% है। 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज लगाया जायेगा और 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोग भी इसे लगवा सकेंगे।
राज्य को मिले कोवैक्सीन के 24 लाख डोज
राज्य को कोवैक्सीन के 24 लाख डोज प्राप्त हुए हैं, जिससे किशोरों के टीकाकरण को और गति प्राप्त होगी। 96 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजे गए हैं और 10 तारीख तक इसके परिणाम आने की उम्मीद है। सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में डेडिकेटेड कोविड बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और जरुरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

You may have missed